13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: आध्या तक पहुंचने के लिए मेघा से दोस्ती करेगी अनु, नरक से बेटी को निकालेगी

Anupama Twist:अनुपमा इस समय हमारी टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रही है. यह शो टीआरपी रेटिंग में भी टॉप पर है. अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु अपनी बेटी तक पहुंचने के लिए मेघा संग दोस्ती करेगी.

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. लीप के बाद अनु और अनुज की लाइफ में काफी बदलाव आए. अनुज अपनी मानसिक स्थिति खो चुका है, क्योंकि उसे बताया गया था कि आध्या अब इस दुनिया में नहीं है. हालांकि अनु इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है और उसे यकीन है कि उसकी बेटी आसपास ही है. अनु आध्या को ढूंढने और आशा भवन के लिए पैसे कमाने के लिए अपना नया काम शुरू करने का फैसला करती है. अनु फिर से खाना बनाना शुरू करती है और उसे कैटरिंग का ऑर्डर भी मिल जाता है.

अनुपमा अपने माता-पिता को ढूंढ़ने की कर रही है कोशिश

हमने देखा है कि आध्या एक साइको मां के साथ है और बहुत परेशानी झेल रही है. उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. इस घुटन भरी जिंदगी से बचने के लिए आध्या अपने माता-पिता को ढूंढ़ रही है. आध्या को अपनी गलती का एहसास हो गया है कि उसने अपनी मां के साथ काफी बुरा व्यवहार किया था और अब उसे इसकी सजा मिल रही है. अनु खाना बनाने के लिए मेघा के घर पहुंचती है. हालांकि मेघा किसी को भी अपने घर में घुसने नहीं देती, खासकर आध्या के पास. आध्या जानती है कि अनुपमा यहां है और किसी तरह सुराग देना चाहती है, ताकि अनु उसे ढूंढ ले. उसे ये भी चिंता है कि मेघा कहीं अनु को कोई नुकसान न पहुंचा दें. इधर किसी तरह अनु को भी आध्या की मौजूदगी का एहसास होता है.

Also Read- Anupama: रूपाली गांगुली संग काम करने पर समृद्धि शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनके साथ शूटिंग…

Also Read-Anupama Twist: इन 2 शख्स के लिए आध्या अपनी जान की देगी कुर्बानी, डिंपी को तलाक देगा टीटू

आध्या तक पहुंचने के लिए मेघा संग दोस्ती करेगी अनुपमा

आज हम राजन शाही के अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है में रक्षा बंधन स्पेशल एपिसोड देखेंगे. हम अनु अभीरा को मेहमानों के लिए खाना तैयार करते हुए देखते हैं. दूसरी ओर, अनु अभीरा के घर पर आध्या को याद करेगी. उसे फील होगा कि उसकी बेटी मुसीबत में है. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु चालाकी से मेघा से दोस्ती करेगी और उसे ठीक होने में मदद करने के बहाने आध्या तक पहुंचने की कोशिश करेगी. क्या वो कामयाब हो पाएगी या फिर कोई बड़ा ड्रामा होगा.

Also Read- Anupama Twist: आध्या का बदला नाम, अनु-अनुज अब नहीं उसके माता-पिता, वनराज के पैर पकड़ माफी मांगेगी मीनू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें