13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: इन 2 शख्स के लिए आध्या अपनी जान की देगी कुर्बानी, डिंपी को तलाक देगा टीटू

Anupama Upcoming Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. जहां आध्या फाइनली अनुज और अनु को मिल गई है, लेकिन वह इसबार अपने माता-पिता के लिए खुद की जिंदगी को खत्म करने का फैसला करती है.

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को देखने को मिलेंगे. शो के मौजूदा एपिसोड में, अनु और अनुज आध्या को ढूंढने की पूरी कोशिश करते हैं और यहां तक ​​कि मंदिर में उनका आमना-सामना भी होता है. वे यह जानकर हैरान रह गए कि आध्या ने अपना नाम बदलकर प्रिया कर लिया है.

अनुज-अनुपमा के लिए आध्या अपनी जान की देगी कुर्बानी

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में, आध्या, जिसका नाम अब प्रिया है, अनुज और अनुपमा के जीवन में वापस आ गई है. इस बार आध्या अपने माता-पिता को देखकर खुश होगी, लेकिन साथ ही वह टेंशन में भी आ जाएगी, क्योंकि जिन लोगों ने उसका अपहरण किया है, वे उसके परिवार को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. अनुपमा और अनुज की खुशी के लिए आध्या अपनी जान कुर्बान करने का फैसला करती है.

Also Read- Anupama: क्या बीच में ही अनुपमा शो छोड़ रही रूपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने राजन शाही के सामने रखी ये गुजारिश

Also Read- Anupama Twist: इस एक्ट्रेस ने अनुपमा में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, नागिन 6 में मचा चुकी है दहशत

Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू

अनुज के जान को है खतरा

इसके अलावा हम ये भी देखेंगे कि वनराज यह जानकर हैरान हो जाता है कि उसके बच्चों तोशु और पाखी ने उसे धोखा दिया है और उन्हें सिर्फ पैसे से मतलब है. इधर अनु और अनुज सागर की मदद करने का फैसला करते हैं. अनुपमा सागर की कमिटमेंट्स को पूरा करने का वादा करती है और ऑटो रिक्शा चलाने के लिए तैयार हो जाती है. हालांकि अनु को ये पता नहीं है कि इस ऑटो से अनुज को जान का खतरा है, क्योंकि कुछ लोग उसपर हमला करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

टीटू ने डिंपी को तलाक देने का किया फैसला?

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में टीटू डिंपी को अपने साथ मुंबई चलने के लिए कहता है, लेकिन वह जाने से इनकार कर देती है. वह अपनी लग्जरी लाइफ को छोड़कर नहीं जाना चाहती है. बा और किंजल अपनी शादी बचाने के लिए डिंपी से बात करने की पूरी कोशिश करते हैं. हालांकि वह कुछ भी समझने को तैयार नहीं है. टीटू ने डिंपी से अलग होने का फैसला किया.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें