Anupama Maha Twist: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, दिवाकर को देखकर बहुत गुस्सा होती है. वह पाखी को समझाती है कि दिवाकर अच्छा इंसान नहीं है. पाखी कहती है कि वह दिवाकर से शादी करेगी और वह जल्द ही शाह परिवार का दामाद बन जाएगा. बा पूछती है कि उसे दिवाकर कहां मिला. पाखी उसे बताती है कि दिवाकर उसे कॉलेज रीयूनियन में मिला था और उसने अभी तक शादी नहीं की क्योंकि वह उसका इंतजार कर रहा था. पाखी सबको याद दिलाती है कि अनुज ने भी उसकी मां के लिए 26 साल तक इंतजार किया था.
दिवाकर से शादी करने पर अड़ी पाखी
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम और शाही शाह हाउस आते हैं. राही, पाखी को दिवाकर के बारे में वह चीजें बताती है जो मुंबई में हुआ था. पाखी उससे कहती है कि दिवाकर ने उसे पहले ही सबकुछ बता दिया था. दिवाकर कहता है कि राही ने ही उसे वह सारे इशारे दिए थे. ये सुनकर अनुपमा और राही दोनों उसे थप्पड़ मारती हैं. किंजल कहती है कि अगर पाखी शादी करना चाहती है तो वह लोग उसके लिए एक अच्छा लड़का खोज सकते हैं. तोशू भी अपनी बहन को समझाता है, लेकिन पाखी किसी की बात नहीं सुनती. अनु अपनी बेटी से विनती करती है कि वह अपनी जिंदगी बर्बाद ना करे.
दिवाकर को साइको कहती है अनुपमा
पाखी कहती है कि उसके परिवार ने उसके अकेलेपन के बारे में कभी नहीं समझा. वह कहती है कि दिवाकर ने उसके इस दर्द को अच्छे से समझा है. अनु कहती है दिवाकर की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह एक साइको है. वह पाखी से इस बारे में दोबारा सोचने के लिए कहती है और इशानी को उसे समझाने के लिए कहती है. इशानी कहती है कि उसे नहीं पता था कि उसकी मां कितना अकेला फील करती है. इशानी, पाखी से ये भी कहती है कि वह अनु की बातों को एक समझे क्योंकि जब-जब उन लोगों ने अनु की बात नहीं सुनी है, तब-तब वह किसी ना किसी मुसीबत में फंसे है.

