17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अपनी एक्स सास के साथ अनुपमा ने पोस्ट किया वीडियो, दोनों को साथ देख पारितोष हुआ हैरान VIRAL VIDEO

Anupama Video: अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली और अल्पना बुच का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अनु का ऑनस्क्रीन बेटा पारितोष भी दिख रहा है.

Anupama video: सीरियल अनुपमा (Anupama) स्टार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने फैंस को एंटरटेन करने से पीछे नहीं हटती. हाल ही में अनुपमा की पूरी कास्ट एक्टर रणबीर कपूर से मिले थे. इस दौरान एक्टर ने अनुपमा से पापा बनने की ट्रेनिंग भी ली थी. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बा के साथ डांस कर रही है. इसपर पारितोष का रिएक्शन देखने लायक है.

ऑनस्क्रीन सास के साथ अनुपमा

रुपाली गांगुली ने अपनी ऑनस्क्रीन सास यानी एक्ट्रेस अल्पना बुच के साथ रील वीडियो पोस्ट किया है. इसमें रुपाली ग्रीन साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही है. जबकि अल्पना ब्लू साड़ी में नजर आ रही है. इसमें दोनों इंस्टाग्राम का एक ट्रेंड फॉलो करते हुए डांस करते होते है. तभी अनु का ऑनस्क्रीन बेटा पारितोष वहां आता है और उन्हें अजीब तरीके से घूरता है.

रुपाली गांगुली ने कही ये बात

वीडियो शेयर कर रुपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा, यूनिट, सेट तैयार कर रहा है और हमलोग रील बना रहे है. आशीष बता रहा है कि यह चलन ट्रेंड हो गया है! भीम हमें शॉट के लिए बुला रहा है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसपर एक यूजर ने लिखा, शूट पर बुलाते है मगर जाने का नहीं रील्स बनाके ही जाने का. एक अन्य यूजर ने लिखा, हाय मेरी डांसर, ये जोड़ी कमाल की है.

Also Read: Anupama: इस शख्स के साथ समय बिताना पसंद करती है अनुपमा, वीडियो देख फैंस बोले- अनुज को बताना होगा
रुपाली गांगुली का कमेंट

रुपाली गांगुली ने हाल ही में अनेरी वजानी के पोस्ट कर कमेंट किया था. अनुपमा शो में अनेरी, अनुपमा की ननद मालविका का रोल प्ले करती है. हालांकि इन दिनों अनेरी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ रही है. अनेरी ने फोटो कैप्शन में लिखा, भाग भाग शेर आया. इसपर कमेंट करते हुए रुपाली ने लिखा था, ‘तू पिंजरे में हैं और शेर तुझे देखने आया है, वो भी टिकट खरीद के.’

अनुपमा का ट्रैक

अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो इन दिनों शो में पाखी और आदिक का ट्रैक चल रहा है. शो में दिखाया गया है कि आदिक को पाखी के साथ वनराज रंगे हाथ पकड़ लेता था. वनराज इसपर काफी गुस्सा होता है और अनुपमा को इसके लिए दोष देता है. वहीं, पाखी को एक बार फिर से कैफे में अनु, आदिक के साथ देख लेती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें