8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tuada Kutta Tommy के बाद शहनाज गिल का नया वीडियो वायरल, यशराज मुखाटे ने बनाया Boring Day मैशअप Video

यूट्यूबर यशराज मुखाटे ने शहनाज गिल के साथ मिलकर नया वीडियो बनाया है. वीडियो में यश ने शहनाज के बोरिंग डे वाले डॉयलॉग पर मैशअप वीडियो कंपोज किया है.

Shehnaaz Yashraj Boring Day Mash-up Video: बिग बॉस फेम शहनाज गिल का पॉपुलर डायलॉग ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’ पर बना म्यूजिक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था. इस पर कई सारे रील्स वीडियोज बने थे और इसपर सेलेब्स ने भी भरपूर प्यार लुटाया था. इस वीडियो को मशहूर यूट्यूबर यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) ने बनाया था. अब यश ने शहनाज के वॉट ए बोरिंग डे वाले डॉयलॉग का मैशअप वीडियो कंपोज किया है. साथ में उनके शहनाज गिल भी दिख रही है.

शहनाज गिल के एक मशहूर डायलॉग के साथ एक बार फिर से यशराज मुखाटे ने कुछ नया किया है. दरअसल, बिग बॉस 13 में एक बार शहनाज ने कहा था कि कोई इतना बोरिंग दिन, इतने बोरिंग लोग. कोई बात नहीं करता मेरे से, प्यार नहीं करता.” इसपर ही यशराज ने नया ट्विस्ट दे दिया है औऱ गाना बना दिया है. इसमें एक और ट्विस्ट है कि सॉन्ग में शहनाज भी दिख रही है.

यशराज मुखाटे ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें आरती सिंह की क्लिप है, जो शहनाज से कहती हैं, “पका रही है, जा रही हूं मैं बाहर.” फिर शहनाज कहती हैं,”जा दफा हो जा. मर जाके बाहर.” जिसके बाद इसे आगे यशराज ने आगे बढ़ाया है और इसमें उनका साथ शहनाज दे रही है. दोनों साथ में डांस करते दिख रहे है और एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन देखने लायक है.

यशराज मुखाटे ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”बोरिंग डे, अमेजिंग शहनाज गिल के साथ एक और. आरती सिंह आपके एक्सप्रेशन से प्यार है.”शहनाज गिल के इस सच ए बोरिंग डे वीडियो पर फैंस के जमकर कमेंट आ रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, भाई, देखकर मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा, यार तुम कितनी ऑसम हो. वहीं, अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट में लिखा, ‘हाहाहाहाहाहा शानदार यशराज बहुत दिनों बाद लेकिन मजा आ गया….’

Also Read: मलाइका अरोड़ा ने नेट टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में कराया फोटोशूट, फैंस बोले- अर्जुन कपूर ने कमेंट नहीं किया?

बता दें कि बिग बॉस हाउस में शहनाज गिल के द्वारा बोले गए एक डायलॉग ‘साड्डा कुत्ता कुत्ता, त्वड्डा कुत्ता टॉमी को मिक्स करके यशराज मुखाटे ने रैप सॉन्ग बनाया था. ये वीडिया इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा उनके द्वारा बनाया गया गोपी बेन औऱ कोकिला बेन का ‘रसोड़े में कौन था वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें