मुंबई : अभिनेत्री रिचा चड्ढा लैक्मे फैशन वीक समर (रिसार्ट एलएफडब्ल्यू) में डिजाइनर सोनिया गोहिल के लिए रैंप पर अपना जलवा बिखेरेंगी. लैक्मे फैशन वीक का आयोजन 12 से 16 मार्च तक किया जाएगा.सोनिया ने यूरोप की शिल्पकला से प्रेरणा लेकर नए एवं शानदार प्रिंट के साथ कपड़ों के डिजाइन तैयार किए हैं. उन्होंने अपने संग्रह को अंतरराष्ट्रीय लुक दिया है.
रिचा कल आयोजित होने वाले इस समारोह में सोनिया के लिए शो स्टॉपर के रुप में रैंप पर उतरेंगी. सोनिया को लगता है कि रिचा उनके डिजाइन पेश करने के लिए एकदम सही पसंद हैं क्योंकि वह बेहद सहजता एवं ग्लैमर के साथ उनके डिजाइन पेश कर सकती हैं.