टीवी सीरीयल ‘भाभीजी घर पर हैं’ को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. लेकिन अब शो में गोरी मेम यानी अनीता भाभी का किरदार निभा रही सौम्या टंडन के फैंस के लिए बुरी खबर है. खबरों के अनुसार सौम्या शो को छोड़ने का मना बना चुकी हैं. कहा जा रहा है कि वो जल्द ही शो को अलविदा कह सकती हैं. दर्शक शो में सौम्या टंडन के किरदार को बेहद पसंद करते हैं.
सौम्या के इस शो छोड़ने के बारे में बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से एक ही जैसा रोल निभाते-निभाते वे बोर हो चुकी हैं और अब वे कुछ नया करना चाहती हैं. सूत्रों के अनुसार शो के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो चुका है और सौम्य अब इसे रिन्यू कराने के मूड में नहीं है. अगर सौम्या इस शो को अलविदा कहती हैं तो यह शो के लिए एक बड़ा झटका है.
पिछले काफी समय से विवाद के चलते ‘भाभीजी घर पर हैं’ शो सुर्खियों में बना हुआ है. जब से पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने शो छोड़ा है तब से खूब हंगामा मचा है. हाल ही में शिल्पा ने शो के प्रोड्यूसर पर सेक्सुअल हरासमेंट की शिकायत दर्ज कराई थी. शिल्पा शिंदे ने संजय कोहली पर उनका फायदा उठाने और गलत तरीके से छूने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. शिंदे ने अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि संजय ने उन्हें यह भी धमकी दी थी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी से बात की तो वे उन्हें शो से निकाल देंगे.
सौम्या वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘जब वी मेट’ में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में सौम्या ने करीना कपूर की बहन रूप का किरदार निभाया था. सौम्या ने जय भानुशाली के साथ मिलकर जी टीवी के डांस रियेलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के पहले 3 एपिसोड्स को होस्ट भी कर चुकी हैं.