मुंबई के श्याम यादव शनिवार को रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस सीजन 4 के विजेता चुन लिए गए हैं. बतौर विजेता वह अपने साथ सुनहरी तकदीर की टोपी घर ले गए. विजेता के रूप में श्याम ने एक चमचमाती मारुति सेलेरियो कार भी जीती. उन्होंने जी टीवी के साथ तीन साल का एक करार भी […]
मुंबई के श्याम यादव शनिवार को रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस सीजन 4 के विजेता चुन लिए गए हैं. बतौर विजेता वह अपने साथ सुनहरी तकदीर की टोपी घर ले गए. विजेता के रूप में श्याम ने एक चमचमाती मारुति सेलेरियो कार भी जीती.
उन्होंने जी टीवी के साथ तीन साल का एक करार भी किया है. यह कार्यक्रम जी टीवी पर प्रसारित होता है.इस प्रतियोगिता के फाइनल के लिए गत शनिवार को चार प्रतिभागियों को चुना गया था- मुंबई के श्याम यादव, करनाल के मनन सचदेवा, पुणे के सुमेध मुदगालकर और कोलकाता के बिकी दास. पुरस्कार के रूप में श्याम को मारुति सेलेरियो कार की चाबी सौंपी गई. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के प्रसारक जी टीवी के साथ तीन साल के करार पर हस्ताक्षर भी हुए.
कार्यक्रम के फाइनल में फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन, अभिनेता फरहान अख्तर,और मिथुन चक्रवर्ती भी उपस्थित थे. शो के इस चौथे सत्र का प्रसारण अक्टूबर 2013 में शुरू हुआ था.