मुंबई: टीवी अभिनेता रेहान मलिक का कहना है कि कोई भी अभिनेता पहचान पाने के लिए ही पहले टीवी की तरफ रुख करता है और फिर फिल्मों की ओर रुख करता है. रेहान मलिक “इश्क इन पेरिस” से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं.
टीवी अभिनेता गौरव चानना ने चर्चित धारावाहिक “संजीवनी” में राहुल मेहरा का किरदार निभाया था लेकिन इसके बाद वे छोटे पर्दे से गायब ही हो गए और अब वे रेहान मलिक (नाम परिवर्तित) के रुप में प्रीति जिंटा के साथ “इश्क इन पेरिस” में मुख्य अभिनेता के तौर पर वापसी कर रहे हैं.
रेहान ने साथ बातचीत में कहा, “जब मैंने शुरुआत की थी तब फिल्म इंडस्टरी टीवी अभिनेताओं के लिए उतनी खुली नहीं थी. अब तो कई टीवी अभिनेता फिल्मों में आ रहे हैं. वे सच में बहुत मेहनत कर रहे हैं. कई सारे अभिनेता मुंबई फिल्मों में काम करन के लिए ही आते हैं लेकिन धन की कमी या अवसर नहीं मिलने के कारण वे टीवी की तरफ रुख करते हैं ताकि उन्हें पहचान मिल सके.” रेहान को लगता है कि टीवी अभिनेताओं के लिए फिल्मों तक पहुंचने का एक जरिया है. हालांकि अच्छे कार्यक्रम मिलने पर उन्हें टीवी की तरफ वापसी में भी हिचक महसूस नहीं होगी.
उन्होंने कहा, “मेरे लिए टीवी दूसरे घर की तरह है. जब भी उन्हें मेरी जरुरत महसूस होगी मैं जरुर टीवी का रुख करुंगा.” फिल्म “इश्क इन पेरिस” में अभिनेता ने प्रीति जिंटा के प्रेमी की भूमिका निभाई है, इस फिल्म को प्रेम राज ने निर्देशित किया है.थोड़े इंतजार के बाद “इश्क इन पेरिस” आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई.