21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमेडी किंग के बीच जंग

कपिल शर्मा ने शुरुआत में जो भी कमाई की, उससे उन्होंने अपने घर का सारा व्याज चुकाया. अनुप्रिया अनंत स्टार प्लस ने कलर्स पर प्रसारित हो रहे कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को टक्कर देने के लिए मैड इन इंडिया की शुरुआत की है. इसका पहला एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ. दरअसल, कॉमेडी की […]

कपिल शर्मा ने शुरुआत में जो भी कमाई की, उससे उन्होंने अपने घर का सारा व्याज चुकाया.

अनुप्रिया अनंत

स्टार प्लस ने कलर्स पर प्रसारित हो रहे कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को टक्कर देने के लिए मैड इन इंडिया की शुरुआत की है. इसका पहला एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ. दरअसल, कॉमेडी की यह जंग इस बार सिर्फ दो चैनलों के बीच नहीं, बल्कि कॉमेडी के दो महारथियों के बीच भी है. टेलीविजन के इतिहास में ऐसी जंग पहली बार देखने को मिल रही है. कपिल और सुनील दोनों ही एक-दूसरे से काम द्वारा प्रतियोगिता कर रहे हैं और एक सही प्रतियोगिता इसी तरीके से की भी जानी चाहिए. निस्संदेह सुनील अपने मिजाज की कॉमेडी करने में माहिर हैं और उनका अद्वितीय अंदाज दर्शकों को भी पसंद आया था.

कहीं न कहीं कपिल भी इससे डरे नजर आये और उन्होंने पिछले कई हफ्तों से अपने शो में आ रही एकरूपता को बदलने की पूरी कोशिश की, ताकि वे कहीं कम न पड़ जायें. यह कपिल भी जानते हैं कि स्टार प्लस एंटरटेनमेंट जगत का सबसे बड़ा शेर है. निश्चित तौर पर उन्होंने कई मापदंड तैयार किये होंगे. सुनील से उम्मीद भी बहुत ज्यादा थी. लेकिन फिलवक्त पहले एपिसोड को देखने के बाद वह धराशायी हो गयी. मैड इन इंडिया एक बनावटी शो के रूप में नजर आया. यह कई कॉमेडी शो का मिश्रण नजर आया. सुनील गुत्थी से बने चुटकी में भी वह तड़का नहीं लगा पाये जो कॉमेडी नाइट्स में लगाया करते थे.

दरअसल, जिस तरह शोले के जय का अस्तित्व वीरू के बिना अधूरा है, जिस तरह हीरा की कहानी पन्ना के बिना पूरी नहीं होती, उसी तरह पलक और गुत्थी एक-दूसरे के पूरक थे. कपिल अपनी टाइमिंग से लोगों को हंसा पाने में कामयाब रहे हैं और आगे भी रहेंगे. चूंकि यह उनकी खूबी है. सुनील इस क्रम में कमजोर नजर आ रहे हैं. उन्हें जंग में अपनी ताकत और मजबूत करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें