मुंबई : अभिनेत्री काम्या पंजाबी को लोग उस वक्त देखकर चौंक गए जब उनकी मांग में लोगों ने सिंदूर देखा. 2013 में बंटी नेगी से तलाक लेकर अलग हो चुकीं काम्या फिलहाल बतौर सिंगल मदर बेटी आरा के साथ रह रहीं हैं. बीते मंगलवार को उन्होंने तब सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया, जब उनकी मांग में सिंदूर नजर आया.
मौका था, अमन वर्मा और वंदना लालवानी के वेडिंग रिसेप्शन का जब काम्या सिंदूर लगाकर कार्यक्रम में पहुंचीं थी. शिमरिंग व्हाइट रंग के पहनावे में वह स्टनिंग लुक में नजर आईं लेकिन सभी उनकी मांग के सिंदूर को देखकर सबके होश उड़ गए.
अपने इस गेटअप पर सफाई देते हुए एक मीडिया ग्रुप से उन्होंने कहा कि मैं डायरेक्ट सेट से आई हूं इसलिए सिंदूर निकालने का वक्त नहीं मिला…
उल्लेखनीय है कि काम्या पंजाबी 2013 में ‘बिग बॉस’ के 9वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट दिख चुकीं हैं. शो में एंट्री के ठीक एक महीने पहले ही उन्होंने तलाक की अर्जी दी थी. फिलहाल, वे पॉपुलर शो ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ में विवियन दसेना की मां प्रीतो के किरदार में नजर आतीं हैं.