बेंगलुरु : प्रख्यात कन्नड़ संगीतकार व गायक एम बालमुरली कृष्ण का आज 86 साल की उम्र में निधन हो गया. वे वाद्य यंत्र वादक और एक सफल पार्श्वगायक थे. उनका जन्म जुलाई 1930 में हुआ था.उनका पूरानाम मंगलमपल्ली बालामुरली कृष्णा है.
गायक, कवि व संगीतकार के रूप में उन्होंन बहुत लाेकप्रियता बटोरी. उनका जन्म आंध्रप्रदेश के गोदावरी जिले के शंकरगुप्तम में हुआ था और उन्होंने कम उम्र में संगीत में अपना कैरियर शुरू किया. बालपन में हीसंगीतकी उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें बाला यानी बच्चा पुकारा गया, जो उनके नाम का आरंभिक शब्द बन गया. उन्होंने दुनिया भर में हजारों संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये.