कंडोम के विज्ञापन में दिखाई दे चुकी पोर्न स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन एक बार फिर कंडोम के विज्ञापन में दिखाई देंगी.
हाल ही में सनी लियोन ने स्ट्राबेरी खाते हुए अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की हैं जिसमें सनी ने लिखा है कि ये मैनफोर्स कंडोम विज्ञापन की एक झलक है. सनी ने ये भी लिखा है कि मैनफोर्स कंडोम का स्ट्राबेरी फ्लेवर के एड की शूटिंग थाइलैंड में हो रही है.
इतना ही नहीं, कनाडियन पोर्न स्टार सनी लियोन ने ये भी लिखा है कि जल्द ही ये विज्ञापन टीवी पर भी दिखाई देगा.
सनी लियोन ने जब पहली बार कंडोम का एड किया था तो उस विज्ञापन की चर्चा हर और थी. अब देखना होगा कि इस बार सनी लियोन अपने प्रशंसकों के लिए क्या कुछ नया लेकर आती है. मालूम हो, सनी लियोन जल्द ही ‘रागिनी एमएमएस 2’ में नजर आएंगी. हाल ही में ‘ट्रिपल एक्स’ एनर्जी ड्रिंक ने भी सनी लियोन को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है.