स्टार प्लस का टीवी सीरीयल ‘ये है मोहब्बतें’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है इसलिए टीआरपी की रेस में यह शो टॉप पर बना हुआ है. बीते हफ्ते काली शक्त्यिों पर आधारित शो ‘कवच’ टॉप पर बना था लेकिन रमन-ईशिता के रोमांस ने उसे पछाड़ दिया है.
रमन (करण पटेल) और र्इशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) बेटी रुही को घर लाने के लिए एकसाथ एक ही कमरे में रह रहे हैं ऐसे में दोनों की बीच नोंक-झोंक और प्यार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं रमन की पहली पत्नी क्या वापस अशोक खन्ना के पास चली जायेंगी ? या फिर पिहू को ईशिता के खिलाफ भड़कायेगी ?
वहीं दूसरी ओर जी टीवी का सीरीयल ‘कुमकुम भाग्य’ भी ‘ये है मोहब्बतें’ को कड़ी टक्कर दे रहा है. प्रज्ञा लगातार तुन और निखिल की सच्चाई सबके सामने रखना चाहती है लेकिन हरबार नाकाम हो जाती है. लेकिन वहीं हाल ही में धारावाहिक के नये प्रोमो ने दर्शकों का ध्यान खींचा है जिसमें प्रज्ञा तनु का पर्दाफाश करती दिखाई देंगी.
तीसरे नंबर पर कोकिला-गोपी की ‘साथ निभाना साथिया’ है और ‘कवच’ पहले नंबर से चौथे नंबर पर लुढ़क गया है. वहीं चैनल्स की बात करें तो स्टार प्लस नंबर एक पर, दूसरे पर जी टीवी और चौथे पर कलर्स चैनल बना हुआ है.
वहीं बच्चों के पसंदीदा चैनल के बारे में बात करें तो निक चैनल पर प्रसारित होने वाला सीरीयल ‘मोटू पतलू’ और ‘निंजा हट्टौरी’ टॉप पर रहे.