इन दिनों अमृता राव की छोटी बहन प्रीतिका राव एक टीवी शो में आ रही हैं. वह इसमें लीड रोल प्ले कर रही हैं. ऐसे में सभी का प्रीतिका को देखकर उनकी तुलना अमृता से करना जायज है. दोनों की शक्लें भी बहुत मिलती हैं. लेकिन मजे की बात यह है कि न तो प्रीतिका और न ही अमृता एक दूसरे के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार हैं.
सूत्र बताते हैं कि ऐसे में यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों बहनें अंदर ही अंदर शायद चाहती हैं कि प्रीतिका जब तक स्मॉल स्क्रीन से बिग स्क्रीन तक नहीं पहुंचती, उस वक्त तक चुप ही रहें. करीब दो तीन साल पहले विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता की बहन प्रीतिका ने मॉडलिंग के साथ साउथ की फिल्मों में काम शुरू किया, तो प्रीतिका की पहली फिल्म रिलीज होते ही साउथ के मीडिया ने प्रीतिका को अमृता राव की जुड़वा बहन कहकर प्रचारित करना शुरू कर दिया था. उस वक्त मुंबई में जब कभी किसी ने अमृता से प्रीतिका के बारे में बात की, तो उन्होंने जवाब देने की बजाय ऐसे सवालों को हंसकर टाल दिया. पहले प्रीतिका अपने और अमृता के बारे में किए सवालों का जवाब भी देती थीं लेकिन अब तो दोनों ने चुप्पी साध ली है.