बिग बॉस-7 के होस्ट और बॉलीवुड के दंबग खान उर्फ सलमान खान शनिवार को होने जा रहे महाफाइनल में अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट अभिनेत्री एली अवराम के साथ ठुमके लगाएंगे. दोनों ‘माशा अल्लाह’ गीत पर डांस करेंगे. ये गाना फिल्म ‘एक था टाइगर’ में सलमान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया था.
ऐली अवराम की हाल ही में मिकी वायरस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी फिल्म में एली की एक्टिंग को कुछ खास पसंद नहीं किया गया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने काफी बुरा बिजनेस किया. सलमान ने बिग बॉस के दौरान मिकी वायरस का भी काफी प्रमोशन किया था. उसके बाद सलमान खान जितना एली पर मेहरबान हो रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि जल्द ही एली सलमान की अगली फिल्मों में भी नज़र आ सकती हैं.