अभिनेत्री तनूजा की बेटी और अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी इन दिनों बिग बॉस के घर में रहकर खूब वाहवाही बटोर रहीं हैं. अरमान कोहली के साथ नजदीकी के कारण शो से मशहूर हुईं तनीषा अब अंग्रेजी रिलयलिटी शो बिग ब्रदर का भी हिस्सा बन सकती हैं. बिग बॉस बिग ब्रदर का ही अंग्रेजी संस्करण है.
खबरें तो यहां तक हैं कि अब तक नाकामी से जूझ रही तनीषा को नए साल के मौके पर कई बड़ी पार्टियों के ऑफर आ रहे हैं.आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर का हिस्सा रह चुकी हैं और वह विजेता भी रही हैं.