31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीआरपी की रेस में ”नागिन” टॉप पर, ”कुमकुम भाग्‍य” का दे रही टक्‍कर

टीवी सीरीयल्‍स में हमेशा ही नंबर एक और टीआरपी की रेस चलती रहती है. ऐसे में एकबार फिर कलर्स टीवी का शो ‘नागिन’ सबकों पछाड़ कर नंबर एक पर पहुंच गया है. इस शो में एक नागिन शिवन्‍या है जो इनसान का रुप धारण कर अपने माता-पिता के कातिलों से बदला लेने आई है. हालांकि […]

टीवी सीरीयल्‍स में हमेशा ही नंबर एक और टीआरपी की रेस चलती रहती है. ऐसे में एकबार फिर कलर्स टीवी का शो ‘नागिन’ सबकों पछाड़ कर नंबर एक पर पहुंच गया है. इस शो में एक नागिन शिवन्‍या है जो इनसान का रुप धारण कर अपने माता-पिता के कातिलों से बदला लेने आई है. हालांकि इस शो को जी टीवी के शो ‘कुमकुम भाग्‍य’ से कड़ी टक्‍कर मिल रही है.

ऐसा हो भी सकता है कि ‘कुमकुम भाग्‍य’ ‘नागिन’ को पछाड़ कर पहले पायदान पर पहुंच जाये. ‘कुमकुम भाग्‍य’ में अभि और प्रज्ञा के प्‍यार और नोक-झोंक का दर्शक खासा पसंद कर रहे है. दोनों एकदूसरे से बेहद प्‍यार करते हैं लेकिन दोनों इस बात का इकरार एकदूसरे से नहीं किया है.

Undefined
टीआरपी की रेस में ''नागिन'' टॉप पर, ''कुमकुम भाग्‍य'' का दे रही टक्‍कर 3

वहीं तीसरे नंबर पर स्‍टार प्‍लस का शो ‘साथ निभाना साथिया’ है जिसमें गोपी बहु और कोकिला मोदी की तकरार जारी है. इसके अलावा एंड टीवी के शो ‘भाभीजी घर पर हैं’, सोनी टीवी का शो ‘संकट मोचन हनुमान’, सब टीवी का शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ और लाइफ ओके का शो ‘सावधान इंडिया’ खूब टीआरपी बटोर रहा है.

Undefined
टीआरपी की रेस में ''नागिन'' टॉप पर, ''कुमकुम भाग्‍य'' का दे रही टक्‍कर 4

‘नागिन’ में इच्‍छाधारी नागिन का किरदार मौनी रॉय निभा रही हैं. वहीं मेल लीड में अर्जुन बिजलानी रितिक का किरदार निभा रहे हैं. वहीं ‘कुमकुम भाग्‍य’ की बात करें तो प्रज्ञा का किरदार श्रीति झा और अभि का किरदार शब्‍बीर अहलूवालिया निभा रहे हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आनेवाले समय में सबसे ज्‍यादा टीआरपी कौन सा शो बटोरेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें