बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कोई घर से बेघर तो नहीं हुआ है. लेकिन अरमान का फेक एविक्शन हुआ.अरमान शो में तो बने रहेंगे, लेकिन वह किसी भी घरवाले से बात नहीं कर सकेंगे.उन्हें अलग से सीक्रेट रूम में शिफ्ट किया गया है. अरमान के जाने की खबर सुनकर तनिषा बुरी तरह टूट […]
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कोई घर से बेघर तो नहीं हुआ है. लेकिन अरमान का फेक एविक्शन हुआ.अरमान शो में तो बने रहेंगे, लेकिन वह किसी भी घरवाले से बात नहीं कर सकेंगे.उन्हें अलग से सीक्रेट रूम में शिफ्ट किया गया है.
अरमान के जाने की खबर सुनकर तनिषा बुरी तरह टूट पड़ी और रोने लगीं. गौरतलब है कि तनिषा के घरवाले उनको घर से जल्दी बाहर निकालना चाहते हैं यहां तक कि ये भी खबर थी कि अजय देवगन से सलमान को फोन करके तनिषा को घर से बाहर निकालने के लिए कहा था, लेकिन इस हफ्ते कोई बेघर नहीं हो रहा है.
प्रोड्यूसर्स ने अरमान को सीक्रेट रूम में भेजने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि इस बीच वह अजय देवगन और तनीषा के परिवार से बातचीत कर मामले का हल निकाल सकें. काफी उथल-पुथल के बाद इस वीकएंड शो से किसी का एलिमिनेशन नहीं किया गया है, लेकिन शो के दौरान कुछ हंगामा जरूर हुआ.