बहुचर्चित टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में अब एक बड़ा खुलासा होनेवाला है. शो में यह तो उजागर कर दिया गया है कि शगुन जिंदा है और वह र्इशिता के साथ मिलकर रमन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं इसके बाद फिर ईशिता और रमन एकदूसरे के करीब आयेंगे. बीते दिनों दोनों के बीच दूरियां आ गई थी लेकिन जल्द ही वो गलतफहमियां दूर होनेवाली है.
शो में दिखाया गया था कि शगुन की मौत हो चुकी है और उसकी आत्मा ईशिता को परेशान कर रही है. शो में आये ऐसे बदलाव ने दर्शकों को हैरान कर दिया था. लेकिन जल्द ही शो निर्माताओं ने दर्शकों को एकबार फिर हैरान करते हुए यह दिखाया कि शगुन जिंदा है और ईशिता का साथ दे रही है.
दरअसल शगुन और ईशिता यह जानने की कोशिश कर रही है कि भल्ला फैमिली में कौन ऐसा सदस्य है जो अशोक को पल-पल की खबरें देता है. साथ ही अशोक रमन को जान से मारना चाहता है ऐसे में ईशिता और शगुन इस राज का खुलासा करना चाहती है और अशो को रंगे हाथों पकड़ना चाहती हैं. इसके बाद ईशिता और रमन के रोमांटिक दिन एकबार फिर वापस आ जायेंगे.