मुंबई :रियलिटी शो ‘बिग बॉस ‘ से शनिवार को टीवी शख्सियत अपूर्वा अग्निहोत्री बेदखल हो गए. उन्होंने घर के सभी सदस्यों के संग मैत्रीपूर्ण संबंध बना कर रखा था, लेकिन टीवी अभिनेता कुशाल टंडन संग उनकी खास दोस्ती थी. बिग बॉस के घर में कई विस्फोटक परिस्थितियों के बावजूद अपूर्व शांतचित बने हुए थे. ‘जस्सी […]
मुंबई :रियलिटी शो ‘बिग बॉस ‘ से शनिवार को टीवी शख्सियत अपूर्वा अग्निहोत्री बेदखल हो गए. उन्होंने घर के सभी सदस्यों के संग मैत्रीपूर्ण संबंध बना कर रखा था, लेकिन टीवी अभिनेता कुशाल टंडन संग उनकी खास दोस्ती थी.
बिग बॉस के घर में कई विस्फोटक परिस्थितियों के बावजूद अपूर्व शांतचित बने हुए थे. ‘जस्सी जैसी कोई नहीं‘ के इस अभिनेता ने कई बार अन्य प्रतिभागियों को भी शांत करने का प्रयास किया था.
‘बिग बॉस’ के घर में बचे प्रतिभागियों में गौहर खान, तनिशा मुखर्जी, अरमान कोहली, संग्राम सिंह, एली आवरम, प्रत्यूषा बनर्जी, वीजे एंडी और काम्या पंजाबी शामिल हैं. घर में आए नये प्रतिभागियों में कैंडी बरार, अजाज खान और सोफिया हयात शामिल हैं.