28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 9 : देर रात करीब आई ”बिग बॉस” की ये जोडियां

‘बिग बॉस’ का घर हो और वहां विवादों और झगड़ो का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. दो दिन पहले जहां टास्‍क पूरा करने को लेकर घरवाले झगड़ा करते नजर आये वहीं बीते दिन रोशेल-कीथ और किश्‍वर-सुयश की रीयल लाइफ जोड़ी प्‍यार के पल बिताती नजर आई. दोनों जोडियों के करीब होने की […]

‘बिग बॉस’ का घर हो और वहां विवादों और झगड़ो का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. दो दिन पहले जहां टास्‍क पूरा करने को लेकर घरवाले झगड़ा करते नजर आये वहीं बीते दिन रोशेल-कीथ और किश्‍वर-सुयश की रीयल लाइफ जोड़ी प्‍यार के पल बिताती नजर आई. दोनों जोडियों के करीब होने की कुछ तसवीरें सामने आई है. वहीं दिनभर घरवालों ने ‘शश्‍श्‍…बच्‍चा जाग जायेगा’ टास्‍क को शानदार तरी‍के से पूरा किया.

घरवालों ने पूरा किया ‘शश्‍श्‍…बच्‍चा जाग जायेगा’ टास्‍क

पिछला दिन घरवालों के मजेदार और चुनौतीपूर्ण रहा. ‘शश्‍श्‍…बच्‍चा जाग जायेगा’ टास्‍क में घरवालों को अजीबोगरीब टास्‍क दिये लेकिन इस टास्‍क को पूरा करते समय किसी को बात नहीं करनी थी. अगर कोई टास्‍क के दौरान बोलता और अगर पालने में सुलाया बच्‍चा उठ जाता तो इस टास्‍क को अधूरा माना जाता.

1. मंदाना को पहनाई गई टोपी की रबड़ की डोर को प्रिंस को खींच-खींच कर छोड़ना था. जिससे मंदाना को बहुत दर्द हुआ लेकिन उन्‍होंने ऊफ्फ तक नहीं की और घरवालों ने प्‍वांइट्स अर्जित कर लिया.

2. दिगंग्‍ना के सिर पर बर्फ से भरी बाल्‍टी उडेली गई. उन्‍होंने भी इस टास्‍क को बखूबी निभाया.

Undefined
Bigg boss 9 : देर रात करीब आई ''बिग बॉस'' की ये जोडियां 5

3. रोशेल और विकास को टेनिस के टेबल पर अपना चेहरा रखना था और एक बच्‍चा सर्विस करता और वो बॉल दोनों में से टकराकर वापस बच्‍चे के पास आती. दोनों ने इस टास्‍क को निभाया.

Undefined
Bigg boss 9 : देर रात करीब आई ''बिग बॉस'' की ये जोडियां 6

4. सुयश को टास्‍क के अनुसार अपने पैरों की वैंक्‍सिंग कराई लेकिन उन्‍होंने भी अपने मुंह से एक शब्‍द नहीं निकला.

Undefined
Bigg boss 9 : देर रात करीब आई ''बिग बॉस'' की ये जोडियां 7

रात के समय रोशल-कीथ और किश्‍वर-सुयश आये करीब

Undefined
Bigg boss 9 : देर रात करीब आई ''बिग बॉस'' की ये जोडियां 8

रोशल-कीथ और किश्‍वर-सुयश की जोड़ी रियल लाईफ की जोडी है. वहीं बीती रात दोनों जोडियों एकदूसरे के करीब नजर आई. पहले चारों की जोडियां किसी और के साथ बंधी थी लेकिन अब सभी जोडियां बंधमुक्‍त हो गई है.

आज का दिन भी चुनौतीभरा

आज का दिन भी प्रतिभागियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. आज फिर एक बार घरवालों को डबल ट्रबल वाले रूम का सामना करना होगा. इस रूम में कुछ सदस्‍यों को अलग-अलग कमरों में भेजा जाता है और उन्‍हें बिग बॉस के आदेश के बाद किसी टास्‍क को लेकर एक बटन दबाना होता है जिसके बाद वह रूल सभी घरवालों पर लागू होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें