हाल ही में बडे. परदे की हॉट अदाकारा मल्लिका शेरावत ने छोटे परदे पर अपनी नयी शुरुआत की है लेकिन उनकी इस नयी शुरुआत यानी द बैचलरेट इंडिया को दर्शक नहीं मिल रहे हैं.
जी हां, इस शो की टीवीटी रेटिंग अन्य सभी शोज की ओपनिंग टीवीटी के मुकाबले काफी कम रही. पिछले हफ्ते इस शो के लॉन्च एपिसोड को जहां 2500 टीवीटी रेटिंग मिली थी, वहीं इस हफ्ते इसकी रेटिंग में जबरदस्त गिरावट आते हुए 1700 रही, जो अब तक की सबसे कम रेटिंग है.