मुंबई : अपने आकर्षक सेट और नए कलेवर में मनमोहक ढंग से सजा ‘बिग बॉस’ का आलीशान घर अपने नौंवे संस्करण के लिए तैयार है और अगले तीन महीने तक बिग बॉस का यह आलीशान घर ही इसके 14 प्रतिभागियों का घर होगा. मुंबई से 82 किलोमीटर दूर बेहद चर्चित पर्यटन स्थल लोनावला में स्थित ‘बिग बॉस’ के इस अति सुसज्जित घर में इस साल एक शिकायत पेटी, ड्रोन (एरियल कैमरा), बगीचे में तीन पुतले और घर की छत पर एक लाउंज बनाया गया है.
बेहद करीने से घर के निर्माण के पीछे इसके मास्टरमाइंड रहे सेट डिजाइनर-फिल्मकार ओमंग कुमार का हाथ है. उन्होंने घर की सजावट में ‘ड्यूअल डेकोर आइटम्स’ का इस्तेमाल कर कार्यक्रम के इस बार की थीम ‘डबल ट्रबल’ को मूर्त रुप देने की कोशिश की है. ‘‘बिग बॉस नौ’ की मेजबानी सुपरस्टार सलमान खान करने वाले हैं और यह आज से कलर्स चैनल पर रात 10ः 30 से प्रसारित होगा.

एंडेमोल इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ दीपक धर ने बताया, ‘घर को और अधिक आकर्षक बनाने का विचार जेहन में था, इसलिए हमने इस बार घर में मेडिटेरियन फील (समुद्री एहसास) भरने के लिए इसमें समुद्री रंगों का इस्तेमाल किया है. हर कमरे का अपना चरित्र है. घर में कई खासियतों को शामिल किया गया है और काफी जगह भी दिया गया है. इसलिए हमें लगता है कि यह जगह दोगुने मनोरंजन के साथ मुसीबतों का भी घर होगा.’

घर में प्रवेश करते ही प्रतिभागियों को आकर्षक स्वच्छ स्विमिंग पूल, हरे भरे लॉन और कई आईने देखने को मिलेंगे. घर के बैठकखाने को खूबसूरती से सजाया गया है जिसमें पुराने सूटकेस और टीवी सेट के इस्तेमाल के साथ इलेक्ट्रिक ब्लू और गुलाबी रंग का इस्तेमाल किया गया है. बिगबॉस का कन्फेशन रुम विशाल और शाही अंदाज में देखने को मिलेगा जिसे बैंगनी रंग से सजाया गया है.
दीपक ने कहा कि घर को बनाने में ओमंग को चार महीने का वक्त लगा और कार्यक्रम में दो ही चौंकाने वाले तत्व हैं – एक सलमान खान और दूसरा ‘बिग बॉस का घर’. यह पहली बार है जब कार्यक्रम प्राइम टाइम के बजाय हर दिन साढे दस बजे प्रसारित होगा.
‘बिग बॉस 9′ में एक बार फिर सेलिब्रिटी का जमावडा होगा जिसमें कई कैमरों के जरिए उनकी हरेक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी और साथ ही टीवी, मोबाइल फोन, इंटरनेट और तीन महीने के लिए घड़ी नहीं होगी.