नयी दिल्ली : टीवी अभिनेत्री शिल्पा अग्निहोत्री का मानना है कि वह विवादास्पद रियलिटी कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ से इसलिए जल्दी बाहर निकल गईं क्योंकि वह घर में कोई विवाद पैदा नहीं कर सकी.शिल्पा बिग बॉस के घर से बाहर निकलने वाली पांचवीं प्रतिभागी हैं. वह कार्यक्रम से कल रात बाहर निकली. शिल्पा ने कहा, ‘‘ मैं कार्यक्रम से जल्दी बाहर निकल गई लेकिन मुझे लगता है कि मेरी किस्मत में ऐसा ही था इसलिए मैं शिकायत नहीं कर सकती. आपको कैमरा को लगातार निश्चित मात्र में विषय वस्तु मुहैया करानी होती है अन्यथा आपके लिए कार्यक्रम में टिकना संभव नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ आपकी शख्सियत बहुत मजबूत होनी चाहिए. आपको अराजकता पैदा करनी होगी और झगड़ा भड़काना होगा. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया. मैंने कभी कोई समस्या पैदा नहीं की. मैंने लोगों का मजाक नहीं उड़ाया, उन्हें नीचा नहीं दिखाया, मैंने केवल परिस्थितियों पर प्रतिक्रिया प्रकट की. मुझे लगता है कि मेरे बाहर निकलने का मुख्य कारण यही है.’’
अभिनेत्री ने कार्यक्रम में बरकरार अपने पति अपूर्व अग्निहोत्री के बारे में कहा, ‘‘ मैंने उनसे अपना ध्यान रखने को कहा है. वह अच्छे इंसान है. मैं जानती हूं कि वह अच्छे प्रतिभागी हैं लेकिन अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं. वह कार्यक्रम के लिए बदल नहीं सकते. यदि वह ऐसा करते हैं तो इतने वर्षों में उन्होंने जितनी मेहनत की है वह बेमानी हो जाएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ घर 11 और दो के लोगों के बीच बंट गया है. लेकिन मुझे लगता है कि समस्या तनीशा और अरमान के बीच है क्योंकि सभी 11 लोग एक ही समय पर गलत नहीं हो सकते. ’’