लॉस एंजिलिस : सेलेना गोमेज की नई एलबम को नाम को दे दिया गया है और इसकी आधिकारिक रिलीज तिथि भी आ गई है. उन्होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित एलबम का नाम ‘रिवाइवल’ होगा और यह नौ अक्तूबर को रिलीज होगी.
एस शोबिज की खबर के मुताबिक, 23 वर्षीया गायिका ने 21 जुलाई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में इस बाबत जानकारी दी. यह ‘स्टार डांस’ का फोलो अप है जो नवंबर 2013 में रिलीज हुई थी और बिलबोर्ड 200 पर पहले नंबर पर रही थी. यह गोमेज की पहली एलबम होगी जो इंटरस्कोप पर आयेगी.