मुंबई : हाल ही में शादी करने वाले टीवी की दुनिया के सितारे हिमांशु मल्होत्र और अमृता खानवलकर को आज ‘नच बलिए’ के सातवें संस्करण का विजेता घोषित किया गया. उन्होंने यह खिताब नंदीश सिंधू और उनकी पत्नी रश्मि देसाई, उपेन पटेल और उनकी मंगेतर करिश्मा तन्ना एवं मयूरेश वाडकर और उनकी गर्लफ्रेंड अजीशा शाह की जोडियों को हराकर हासिल किया.
नंदीश-रश्मि को फस्र्ट रनरअप और उपेन-करिश्मा को सेकेंड रनरअप घोषित किया गया. इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अभिनेत्री प्रीति जिंटा, कोरियाग्राफर मर्जी और लेखक चेतन भगत शामिल थे. हिमांशु (33) और अमृता (30) को ट्राफी के साथ 30 लाख का नकद पुरस्कार भी दिया गया.