17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए क्या हैं शाहिद कपूर की जिन्दगी से जुड़े सात रोचक तथ्य?

शाहिद कपूर आज अपने मंगेतर मीरा राजपूत से शादी के बंधन में बंध गए. शाहिद कपूर का नाम आते ही जेहन में एक संघर्षशील अभिनेता की तसवीर उभरती है. अपने करियर और जिंदगी में शाहिद ने कई उतार-चढ़ाव देखे. महान अभिनेता पंकज कपूर के बेटे शाहिद ने अपने सशक्त अभिनय से पर्दे पर एक प्रतिभाशाली […]

शाहिद कपूर आज अपने मंगेतर मीरा राजपूत से शादी के बंधन में बंध गए. शाहिद कपूर का नाम आते ही जेहन में एक संघर्षशील अभिनेता की तसवीर उभरती है. अपने करियर और जिंदगी में शाहिद ने कई उतार-चढ़ाव देखे. महान अभिनेता पंकज कपूर के बेटे शाहिद ने अपने सशक्त अभिनय से पर्दे पर एक प्रतिभाशाली अभिनेता का परिचय दिया. फिल्म हैदर के लिए जहां उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा गया, तो वहीं विवाह फिल्म में दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा. शाहिद की पहचान एक अभिनेता के साथ-साथ डांसर के रूप में भी होती हैं. अपने फिल्मी करियर के तरह ही शाहिद निजी जीवन में भी कई उतार – चढ़ाव देखने को मिली. उनका नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा. करीना कपूर के साथ उनके रिश्ते टूटे. अब जब शाहिद कपूर मीरा राजपूत के साथ सात फेरे ले लिये तो आइए जानते हैं उनके जिंदगी के सात अहम तथ्य :

1. शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर की गिनती सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में होती है. शाहिद जब तीन साल के थे तो उनकी मां नीलिमा अजीम उनके पिता से अलग हो गए.
2. शाहिद पहली बार आर्यन बैंड के म्यूजिक एलबम "आंखों में तेरा ही चेहरा " में दिखे. इस एलबम में उनके अपोजिट अभिनेत्री हर्षिता भट्ट नजर आयी.
3. शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत "इश्क विश्क" से किया. हालांकि इससे पहले वो कई वीडियो एलबम और कमर्शियल फिल्मों में काम किया.
4. उनके सबसे सफल फिल्मों में जब वी मेट, विवाह और हैदर हैं. हैदर के लिए उन्हें फिल्मफेयर का अवार्ड भी मिला. हैदर में उन्होंने शानदार अभिनय करके प्रशंसकों का दिल जीत लिया.
5. सूत्रों के मुताबिक शाहिद अपने पासपोर्ट में अपने सौतेले पिता का सरनेम खट्टर का भी इस्तेमाल करते हैं. गौरतलब है कि उनकी मां नीलिमा अजीम, पंकज कपूर से अलग होने के बाद अभिनेता राजेश खट्टर से शादी कर ली थीं.
6. शाहिद कपूर 15 साल के उम्र से श्यामक डावर के इंस्टीच्यूट में डांस सीखने जाने लगें.
7. मीरा राजपूत से परिणय सूत्र में बंधने के पहले शाहिद कपूर का नाम करीना कपूर से जुड़ा. लेकिन करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली और अंतत : इस तथाकथित प्रेम कहानी का अंत हो गया. आखिरकार शाहिद दिल्ली की एक लड़की मीरा राजपूत से शादी के बंधन में बंधन गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें