अपनी खास डांस शैली के लिए मशहूर महानायक अमिताभ बच्चन अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में एक प्रतिभागी को डांस सिखाते दिखेंगे. अमिताभ ने शाहिद कपूर से हाल ही में डांस सीखा था और अब वह केबीसी प्रतिभागी को सिखाएंगे.
जब अमिताभ को पता चला कि शो की कंटेस्टेंट दीपिका डांस नहीं कर सकीं, तब उन्होंने उनका डांस गुरु बनना तय किया. दोनों ने इसी गाने पर एक-दूसरे के साथ ताल मिलाई. शो के इस खास एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा.