29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सीआईडी’ से लोगों को अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास

मुम्बई : जाने माने अभिनेता और धारावाहिक ‘सीआईडी’ के एसीपी प्रद्युम्न के रुप में जाने जाने वाले शिवाजी सतम का कहना है कि तहकीकात संबंधी इस श्रृंखला के जरिए उनकी टीम लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करती है कि वे हर तरह के अपराध की रिपोर्ट करें.‘सीआईडी’ एक हिट जासूसी धारावाहिक है जो […]

मुम्बई : जाने माने अभिनेता और धारावाहिक ‘सीआईडी’ के एसीपी प्रद्युम्न के रुप में जाने जाने वाले शिवाजी सतम का कहना है कि तहकीकात संबंधी इस श्रृंखला के जरिए उनकी टीम लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करती है कि वे हर तरह के अपराध की रिपोर्ट करें.‘सीआईडी’ एक हिट जासूसी धारावाहिक है जो सोनी टीवी पर प्रसारित होता है. यह मुम्बई में अपराध अन्वेषण विभाग से संबंधित जासूसों की टीम के बारे में है जहां सतम शो के सर्वेसर्वा की भूमिका निभाते हैं.

सतम ने कहा, ‘‘समूचे भारत में लोग पुलिस के पास रिपोर्ट करने नहीं जाना चाहते क्योंकि यह उतना आसान नहीं है जितना आप टीवी पर देखते हो. लेकिन हम लोगों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. जैसा कि हमारा मानना है कि आपको यह अनुमान नहीं लगाना चाहिए कि पुलिस काम नहीं करती, बहुत से पुलिसकर्मी हैं जो अपने काम को अत्यंत गंभीरता से करते हैं और जो सही काम कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तथ्य के बावजूद कि भारत में फांसी की सजा मुश्किल से मिलती है, हम हर शो के अंत में अपराधियों के लिए मृत्युदंड की मांग करते हैं. इस उम्मीद से कि हम दर्शकों के मन में थोड़ा डर भर सकें और उन्हें बता सकें कि अपराध अच्छी चीज नहीं है.’’ टेलीविजन पर यह सबसे लंबी जासूसी श्रृंखला आज 1,000 कड़ियां पूरी कर लेगी. सतम का कहना है कि 1,000 कड़ियां पूरी करना समूची सीआईडी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.उन्होंने कहा, ‘‘मैं कामना करता हूं कि शो 1,000 कड़ियां और पूरी करे.’’यह 63 वर्षीय अभिनेता शो की सफलता का श्रेय प्रशंसकों और इस शो से जुड़े लोगों को देते हैं. सतम शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘सीआईडी केवल अपराध फिक्शन है जो 16 साल से चल रहा है और लाखों का दिल जीतने में कामयाब रहा है.’’ शो की 1,000वीं कड़ी में सीआईडी अधिकारी एक खतरनाक द्वीप पर जांच करते नजर आएंगे.सतम के अतिरिक्त धारावाहिक में दया के रुप में दयानंद शेट्टी, अभिजीत के रुप में आदित्य श्रीवास्तव, सलुंके के रुप में नरेंद्र गुप्ता, इंस्पेक्टर फ्रेडरिक के रुप में दिनेश फडनिस और अन्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें