डांस रियलिटी शो नच बलिए 6 में अभिनेता आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे की जोड़ी नजर आने वाली है. सालों बाद नॉन डांसर रहीं रेणुका शहाणे ने ‘झलक दिखला जा सीजन 4’ से टीवी पर वापसी की थी लेकिन वह जल्द ही इस शो से आउट भी हो गई थीं.
शो लिए टीवी और फिल्मी दुनिया के चर्चित चेहरों से संपर्क किया जा रहा है. सुनने में आ रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ गांगुली, मास्टर शेफ इंडिया 2 के विजेता रिपुदमन हांडा, शेफ कुणाल कपूर, शब्बीर अहलूवालिया जैसी मशहूर हस्तियां ‘नच बलिए 6’ में नजर आ सकती हैं.