मॉडल से अभिनेत्री बनीं गौहर खान छोटे पर्दे के विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-7 में नजर आएंगी. वह रॉकेट सिंह और इश्कजादे जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इससे पहले वह डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
अभी प्रतिभागियों की फाइनल लिस्ट आनी बाकी है लेकिन प्रतिभागियों में जबर्दसत उत्साह दिख रहा है. मगर इन्हें लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है. खबर है कि टीवी कलाकार गुरदीप कोहली, प्रत्यूषा बनर्जी और कुशाल टंडन, शेखर सुमन बिग बॉस के घर में जा सकते हैं. यहीं इस शो का क्रेज इतना हो चुका है अब क्रिकेटर भी इस शो से दूर नहीं रह पा रहे इसलिए इस शो में क्रिकेटर श्रीसंथ, युवराज सिंह और हरभजन सिंह के अलावा पूनम पांडे के भी हिस्सा लेने की अटकले हैं. बिग बॉस-7 का प्रसारण कलर्स चैनल पर होगा.