मुंबई: राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी के एक टीवी शो में साथ..साथ नजर आने की संभावना है. गौतमी ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचौली’ के साथ वापसी कर रही हैं और उनके पति राम के इस कार्यक्रम में विशेष मौजूदगी की संभावना है. राम आजकल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ धारावाहिक में नजर आ रहे हैं.
इससे जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘‘हम उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह इस कार्यक्रम में आएंगे या नहीं.’’गौरतलब है कि वर्ष 2000 में ‘घर एक मंदिर’ टीवी कार्यक्रम में साथ साथ काम करने वाले राम और गौतमी एक दूसरे को दिल दे बैठे और 2004 में परिणय सूत्र में बंध गए. यह जोड़ी करण जोहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में भी वास्तविक जीवन की तरह पति पत्नी के रुप में नजर आए.