मुंबई : मुंबई हिट एंड रन केस में अभिनेता सलमान खान के पक्ष में गायकअभिजीत ने सारी हदें पार कर दी. सलमान खान के समर्थन में अभिजीत ने ट्वीट कर फुटपाथ पर सोने वालों को जानवर करार दिया. ट्वीट में लिखा कि ‘कुता रोड पर सोयेगा तो कुते की मौत मरेगा ,रोड गरीबो की बाप की ही नही है.मैं एक साल तक बेघर रहा हूं.लेकिन रोड पर नही सोया’.अभिजीत के इस विवादित ट्वीट का कई लोगो ने निंदा की. लेकिन अभिजीत अपने बयान पर कायम रहे.
गौरतलब है कि सलमान खान को आज निचली अदालत ने सजा सुनायी. जिससे उनके फैन्स और फिल्मी जगत के कलाकारों को गहरा झटका लगा है. गायकी में लम्बे अर्से से गायब रहने वाले अभिजीत विवादित बयान देकर अचानक से सुर्खियों में आ गए.
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/595860362194354176
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/595862521329766400
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/595868019429019649
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/595948477751889920