आगामी टीवी धारावाहिक ‘24’ में एक युवा राजनेता की भूमिका निभा रहे अभिनेता नील भूपालम का कहना है कि उनका किरदार राहुल गांधी से मेल जरुर खाता है, लेकिन वह छोटे पर्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष को पेश नहीं कर रहे हैं.फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘शैतान’ में दिख चुके नील इस टीवी धारावाहिक में एक राजनेता की भूमिका निभा रहे हैं, जो प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ रहा है.
नील ने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी का नहीं, बल्की चश्मा लगाए एक युवा राजनेता का किरदार निभा रहा हूं. यह उनसे :राहुल गांधी: थोड़ा मेल जरुर खाता है, लेकिन मैं उनके जैसे नहीं दिखता हूं और हमने यह उनके जीवन से नहीं लिया है. जब मुङो इस भूमिका की पेशकश की गई, तब मैंने मार्टिन लूथर किंग, बराक ओबामा, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरु सहित दुनिया भर की तमाम राजनीतिक हस्तियों के बारे में पढ़ा.’’
अमेरिकी धारावाहिक ‘24’ पर आधारित इस भारतीय सस्पेंस ड्रामा में अनिल कपूर और अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां भी काम कर रही हैं.