एक करोड़ के बाद पांच करोड़ तक की राशि जीतने का मौका देने वाले गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में अब आपको 7 करोड़ रुपय इनाम में मिलेंगे. इसके साथ ही इस बार ‘केबीसी’ में 4 नहीं 5 लाइफलाइन भी मिलेंगी.
इस रियालिटी शो की यूनिट से जुड़े सूत्रों के जरिए पता चला है कि छह सितंबर से सोनी मनोरंजन चैनल पर शुरू हो रहे ‘केबीसी-7’ में भाग लेने वाले कंटेस्टेंटों के लिए अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि रखी गई है. केबीसी के पिछले संस्करण में एक करोड़ रुपये जीत चुके प्रतिभागी के लिए पांच करोड़ रुपये पुरस्कार वाला एक जैकपॉट प्रश्न रहता था. लेकिन इस बार इस जैकपॉट प्रश्न के लिए सात करोड़ रुपये दाव पर रखा जाएगा.