वडोदरा : जाने माने गुजराती फिल्म निर्माता गोविन्द पटेल का लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया है. वह 72 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पटेल कैंसर से पीडित थे. उन्हें कुछ दिन पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल उनका निधन हो गया.
उनके परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं. गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, ‘ गुजराती फिल्म उद्योग को एक बडी क्षति पहुंची है और अपनी फिल्मों के लिए पटेल हमेशा याद रखे जाएंगे.’
पटेल ने ‘देश रे जोया दादा परदेस’, ‘ढोला तारु’, ‘जोडे रहे जो राज’, ‘साहेबो सावलाखनो’, ‘सेजल सरजू’, ‘हिरन ने कंठे’ और ‘पतन थी पाकिस्तान’ जैसी फिल्में बनाई थीं.
शहर के महापौर भरत शाह, सांसद रंजनाबेन भट्ट, कांग्रेस नेता हरीश मलानी, अभिनेता एवं पूर्व भाजपा विधायक नरेश कनोदिया तथा निर्देशक त्राम्बक जोशी कल देर शाम यहां उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए.