जाने माने डिजाइनर रॉकी एस का कहना है कि वह गायिका विक्टोरिया बेकहम के लिए कपड़े डिजाइन करना चाहते हैं.फैशन जगत में अपना विशेष स्थान बनाने वाले रॉकी बिपाशा बसु, कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और कई अन्य बॉलीवुड सितारों के डिजाइनर हैं. इसके अलावा उन्होंने अमेरिका की जानी मानी हस्ती पैरिस हिल्टन और गायक बियोंस नोल्स के लिए कपड़े डिजाइन करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम कमाया है.
रॉकी एस ने यहां पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं विक्टोरिया बेकहम के लिए कपड़े डिजाइन करना चाहता हूं. वह सुंदर और स्टाइलिश हैं. मैं यह देखना चाहता हूं मेरे डिजाइन उन पर कैसे लगेंगे.’’
लैक्मे फैशन वीक में उनका संग्रह आधुनिक भारतीय महिला से प्रेरित है. उन्होंने कहा , ‘‘आधुनिक महिलाएं सुंदर, निडर और आत्मविश्वास से भरपूर हैं. वे खुद को लेकर बहुत सहज हैं. मैंने उनकी शख्सियत के सभी पहलुओं को साथ लाने और उन्हें अपने संग्रह के जरिए दिखाने की कोशिश की है.’’