बहुचर्चित टीवी सीरीयल ‘दीया और बाती हम’ की ‘संध्या’ यानी दीपिका सिंह ने अपने कोस्टार अनस रशीद (सूरज) को पूरी यूनिट के सामने जोरदार थप्पड़ मार दिया. दीपिका ने अनस पर आरोप लगाया है कि अनस उन्हें गैर जरूरी ढंग से छू रहे थे जिस वजह से उन्होंने असद को थप्पड़ मारा है. आपको बता दें कि दीपिका और अनस दोनों इस सीरीयल के लीड पेयर हैं और दोनों पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं.
दीपिका इस सीरीयल में निर्भीक लड़की का किरदार निभा रही हैं. दीपिका ने कई लोगों से सेट पर कहा कि अनस ने उनके साथ छेड़खानी की है. लेकिन उनकी इस बात को किसी ने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद पूरी यूनिट के सामने दीपिका ने अनस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. वहीं सीरीयल में भाभो का किरदार निभा रही नीलू से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मेकअप रूम में होने की बात कही.