फ़ैशन की दुनिया में जहां जूतों, कपड़ों और गहनों पर बहुत ध्यान दिया जाता है वहीं फ़ैशनेबल महिलाओं के बीच ब्रांडेड और महंगे चश्मों का भी बड़ा महत्व है.
फ़ैशन की दीवानी महिलाओं की रूचि को दृष्टिगत रखते हुए इटली की एक बड़ी कंपनी ने दुनिया के सबसे महंगे चश्मों की दुबई में प्रदर्शनी लगाई है. इन चश्मों का मूल्य 4 लाख 84 हज़ार डालर है. इन ख़ूबसूरत चश्मों की कमानियां 60 ग्राम शुद्ध सोने से तैयार की गई हैं जबकि इसे 51 हीरों से सजाया गया है जो इस चश्मे की सुंदरता बढ़ा रहे हैं.