लॉस एंजेलिस : टेलीविजन रियलिटी स्टार किम करदाशियां एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार वह अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार उन्हें दूसरी बार प्रेग्नेंसी में दिक्कत आ रही है.
हाल में किम करदाशियां के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें काफी जोर शोर से उड़ी थी जिसे उन्होंने खारीज कर दिया है. उनका कहना कि उन्हें दूसरी बार प्रग्नेंट होने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. 34 साल की किम को पति कान्ये वेस्ट से बेटी नॉर्थ वेस्ट है. किम ने यहां शुक्रवार को ‘ई! इंटरनेशनल प्रेस जंकेट’ को अपनी प्रेग्नेंसी संबंधी दिक्कत के बारे में बताया. किम ने कहा, "दूसरी बार प्रेग्नेंट होना ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो रहा है. आपने जब इसकी योजना न बनाई हो, तो ऐसा होता है."
Love my look last night! #Balmain #KanyeWestShoes pic.twitter.com/PBZ6CuWzbD
— Kim Kardashian (@KimKardashian) January 9, 2015
उन्होंने कहा, "आप जब इसे इतनी शिद्दत से चाह रहे हैं, तो यह नहीं हो रहा है." उन्होंने आज अपने ट्विटर वाल पर एक गेम अपलोड किया है जिसपर अपने फैंस से वोट करके उसे जिताने के लिए कहा है. किम तरह तरह से अपने को चर्चा में रखने का कोई मौका नहीं छोड़तीं हैं. कुछ दिन पहले ही वह अपनी ड़्रेस को लेकर चर्चा में थीं. इसमें उनके क्लीवेज को लेकर मीडिया की सुर्खियां बनीं हुईं थीं.