टीवी के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी जल्द ही ‘माचो’ अवतार में नजर आएंगे.
जीटीवी के धारावाहिक ‘पुर्नविवाह’ में नजर आने वाले गुरमीत चौधरी आज टीवी का जाना-माना नाम है. लेकिन अब टीवी की दुनिया से गुरमीत ने एक कदम आगे बढ़ा लिया है.
इंडिया फॉरम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गुरमीत चौधरी अब अमुल ब्रांड के विज्ञापन में जल्द ही दिखेंगे.
जी हां, टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ‘अमुल माचो’ के विज्ञापन में दिखाई देंगे. गौरतलब है कि अमुल माचो के विज्ञापन में फिलहाल सैफ अली खान दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही गुरमीत माचो मैन के लुक में दिखेंगे.