श्रीलंकाई अभिनेत्री जैकलीन सलमान खान की फिल्म "किक" के बाद अब अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. जैकलीन को देखर लगता है अब ये अपना पूरा ध्यान अपने फिल्मी कैरियर पर ही लगा रही है.
इस साल की पहली रिलीज फिल्म रेस 2 में जहां जैकलीन ने मल्टीस्टार फिल्म में अपनी एक अलग जगह बनायी वहीं दूसरी ओर उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म किक साइन करके जता दिया कि वह भी अब हिट होना ही चाहती हैं.
तो अब नई खबर आ रही है कि वह रॉय नाम की एक फिल्म साइन की है जिसमें उनके हीरो रणबीर कपूर है, जिसके बारे में जैकलीन ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म रॉय साइन की थी तो उन्हें यह नहीं पता था कि फिल्म के हीरो रणबीर कपूर होंगे. उन्होंने तो फिल्म की कहानी और अपना रोल देखकर फिल्म साइन की थी. गौरतलब है कि "रॉय" फिल्म को नवोदित निर्देशक विक्की सिंह निर्देशित कर रहे है.