टीवी एक्ट्रेस व बिग बॉस फेम श्वेता तिवारी ने तीन वर्ष पुराने ब्वॉयफ्रेड अभिनव कोहली शादी के बंधन में बंध गई है. श्वेता की यह दूसरी शादी है. श्वेता की पहली शादी हमेशा विवादों से चर्चा में रहने वाले टीवी एक्टर राजा चौधरी थे.
बिग बॉस सीजन 4 की विजेता रह चुकी श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ 13 जुलाई के साथ सात फेरे ले लिए. श्वेता और राजा चौधरी की बेटी पलक भी अपनी मां की दूसरी शादी में शामिल हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता तिवारी अभिनव कोहली को लगभग साढ़े तीन सालों से जानती थी. श्वेता तिवारी ने डांसिग रियालिटी शो झलक दिखला जा के मंच पर अभिनव के साथ शादी का ऐलान किया था.
श्वेता तिवारी की मेहंदी की रस्म उनके घर पर 11 जुलाई को गई थी, जबकि 12 जुलाई को संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
रिपोर्ट कहती है कि शादी-समारोह में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी शामिल थे और शादी समारोह के दौरान मनोज ने अपनी गायकी से समां को और शानदार बना दिया था. शादी का रिसेपशन बैंगलोर में 17 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.
देखे फोटों में श्वेता तिवारी की शादी