23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनी की विवादित फिल्‍म ”द इंटरव्यू” आज से इंटरनेट पर

वाशिंगटन: सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट ने क्रिसमस पर कुछ सिनेमाघरों में ‘द इंटरव्यू’ फिल्म प्रदर्शित करने की घोषणा की है और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस फैसले का स्वागत किया है. साइबर वर्ल्‍ड से धमकी मिलने के बाद सोनी ने पिछले सप्ताह फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. अमेरिका ने कहा था कि यह […]

वाशिंगटन: सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट ने क्रिसमस पर कुछ सिनेमाघरों में ‘द इंटरव्यू’ फिल्म प्रदर्शित करने की घोषणा की है और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस फैसले का स्वागत किया है. साइबर वर्ल्‍ड से धमकी मिलने के बाद सोनी ने पिछले सप्ताह फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. अमेरिका ने कहा था कि यह धमकी उत्तर कोरिया से मिली थी.

सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट के सीईओ माइकल लिंटन ने बताया,’ हम लोगों को लगता है कि यह फिल्म प्रदर्शित करने की दिशा में केवल एक कदम है और यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन करने वालों को एक जवाब है.’ धमकी के कारण कई सिनेमा घरों ने फिल्म को प्रदर्शित करने से इंकार कर दिया था. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे एक गलती करार दिया था.

वहीं लगभग 200 सिनेमाघर फिल्म प्रदर्शित करने पर सहमत हो गये हैं जिसके बाद सोनी ने कहा कि क्रिसमस के मौके पर सीमित सिनेमा घरों में यह फिल्म प्रदर्शित की जाएगी.’द इंटरव्यू’ फिल्म उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की हत्या को लेकर हास्य के तानेबाने में बुनी गयी एक पटकथा पर आधारित है.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि,’ राष्ट्रपति ने सोनी के फिल्म प्रदर्शित करने के निर्णय की सराहना की है. जैसा कि राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया, हम लोग एक ऐसे देश में रहते हैं जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कलात्मक अभिव्यक्ति के अधिकार में विश्वास रखता है. व्हाइट हाउस ने कहा,’हम लोग इस फैसले का स्वागत करते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें