बीकानेर : उदघोषक एवं रंगकर्मी गिरधर व्यास का कल यहां निधन हो गया. वे 76 वर्ष के थे.
पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. व्यास पिछले कुछ महीनों से बीमार थे. डा व्यास ने अपना केरियर रंगकर्मी के रुप में शुरु किया और वे बीकानेर के नेशनल थियेटर के कलाकार थे. वे 5 साल मुम्बई में रहकर करीब चालीस से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद बीकानेर आ गए.
व्यास ने आकाशवाणी ,बीकानेर में एक उदघोषक के रुप में काम शुरु किया ,इस दोैरान उनका कार्यक्रम कथा सागर काफी लोकप्रिय हुआ और कृषि अधारित लोकप्रिय कार्यक्रम में वह भैरव राम जी के किरदार के नाम से लोकप्रिय हुए. यह कार्यक्रम कृषि आधारित था.