अजमेर: टीवी धारावाहिक ‘कबूल है’ में एक परंपरागत मुस्लिम युवक की भूमिका अदा करने वाले टीवी कलाकार करन सिंह ग्रोवर ने कहा है कि पर्दे पर निभाये जाने वाली अपनी भूमिका से वह खुद को नहीं जोड़ते हैं.
कार्यक्रम के प्रचार और शहर में शूटिंग के दौरान करन ने कहा कि मैं खुश हूं कि धारावाहिक में मेरी भूमिका को ज्यादा स्थान मिल रहा है. मेरे भूमिका में कई परतें हैं लेकिन मैं इसे अपनी वास्तविक जीवन से जोड़ कर नहीं देखता हूं. मेरा चरित्र समकालीन है लेकिन पर्दे पर जो भूमिका मैं निभा रहा हूं उस व्यक्ति की सोच परंपरागत है.
जी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक की बिछुडने के दृश्य की शूटिंग पुष्कर में की गयी. यह दृश्य मुख्य भूमिका निभा रहे करन और सुरभि ज्योति पर फिल्माया गया. यह एक दुखद दृश्य था जिसमें यह जोड़ी बिछुड़ती है और पृष्ठभूमि में ‘तड़प-तड़प’ गीत बज रहा होता है.