बॉक्सिंग चैंपियन एवं अभिनेता माइक टाइसन पर आधारित एक विशेष स्टेज कार्यक्रम पहली बार एक टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.
हॉलीवुड रिपोर्टर की खबरों के मुताबिक, 46 वर्षीय अभिनेता का ‘अनडिस्प्यूटिड ट्रुथ’ नामक कार्यक्रम एचबीओ फिल्म्स द्वारा तैयार किया जा रहा है और यह इस साल के अंत में प्रदर्शित होगा. इस कार्यक्रम का निर्देशन स्पाइक ली करेंगे और इसमें टाइसन के जीवनकाल को फिल्म के तौर पर दिखाएंगे.
‘अनडिस्प्यूटिड ट्रुथ’ लॉस वेगास में 2012 में शुरु हुआ था और तब से इस कार्यक्रम को ब्रॉडवे एवं पूरे अमेरिका में सफलता मिली है.