अभिनेता रोहित राय डांस के रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश करने वाले हैं. रोहित (44) इससे पहले इस शो को होस्ट कर चुके हैं. उन्होंने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, ‘‘तो, ‘मैं झलक दिखला जा’ में वाइल्ड कार्ड के जरिए आने वाला हूं. आपके समर्थन और प्यार के साथ ही आपके वोटों की जरुरत है.’’ रोहित इस समय जी टीवी के कार्यक्रम ‘हिटलर दीदी’ में दिखाई दे रहे हैं.