टीवी की सबसे सुंदर अभिनेत्रियों में शूमार श्वेता तिवारी इन दिनों कलर्स के मशहूर रियलिटी शो झलक दिखला जा.. में प्रतियोगी के रूप में दिखायी पड़ रही हैं.
लोगों की चहेती और कई रियलिटी शो को अपने नाम कर चुकी अभिनेत्री श्वेता से इस शो में भी किसी बड़े धमाके और दमदार परफार्मेंश की उम्मीद की जा रही हैं, हालांकि अभी तक के एपीसोड में तो श्वेता ने दर्शकों को निराश ही किया है लेकिन उन्होंने इस मंच से अपनी रीयल लाइफ का एक सच सबके सामने खोल दिया. शनिवार-रविवार रात नौ बजे प्रसारित होने वाले इस शो में श्वेता तिवारी ने ऐलान किया कि वह अगले महीने टीवी अभिनेता अभिनव कोहली से शादी करने जा रही हैं.
श्वेता ने कहा कि वह अगले महीने शादी करेंगी. हालांकि अभी उनके दादाजी की तबियत सही नहीं है इसलिए उनकी शादी की डेट फिक्स नहीं है लेकिन इतना तय है कि शादी वो अगले महीने कर लेंगी. श्वेता ने कहा कि उन्होंने यह फैसला अपनी बेटी पलक से पूछ कर लिया है. जिस समय श्वेता ने यह ऐलान किया उस समय शो में उनकी बेटी पलक और अभिनेता अभिनव कोहली मौजूद थे. मालूम हो कि श्वेता-अभिनव पिछले तीन साल से डेट कर रहे हैं, श्वेता के जानने वालों का कहना है कि अभिनव अक्सर श्वेता के घर आते-जाते रहते हैं. और श्वेता अक्सर अभिनव के साथ ही बाहर देखी जाती है.
गौरतलब है कि राजा चौधरी से तलाक के बाद श्वेता तिवारी बिल्कुल अकेले रह गई हैं. हालाकि सुनने में यह भी आ रहा है कि श्वेता के पूर्व पति पिछले दिनों श्वेता को डेट करने की बात पर अभिनव से भीड़ गए थे. अक्सर राजा चौधरी और श्वेता के बीच अनबन की खबरें आती रहती हैं, जिसके चक्कर में मामला कई बार पुलिस तक भी पहुंच गया है.